वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पर दिया धरना, डीएम व सीएमओ आफिस घेराव की दी चेतावनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला अस्पताल एवं महिला चिकित्सालय पर आउटसोर्सिंग से तैनात कर्मचारी विगत 5 माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर आज कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए और वेतन की मांग करने लगे। कर्मचारियों ने जल्द वेतन नहीं दिए जाने पर डीएम एवं सीएमओ का घेराव करने की चेतावनी दी है। धरने पर बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें महज 15 हजार तक की वेतन मिलता है। पिछले 5 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। वह लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं इसके साथ ही फीस नहीं जमा करने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। किराए पर रहने वाले कर्मचारी अपने घर का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं जिससे उनका जीना दुर्भर हो गया है। अगर जल्द ही उनके बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वह लोग अपने कार्य का बहिष्कार कर डीएम एवं सीएमओ का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील